हरिद्वार में गंगा स्नान को जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, 11 वर्षीय बालक की मौत


हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 11 वर्षीय देव पुत्र सचिन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे में वंदना, पूजा, भूमेश और सोनू उर्फ आशीष घायल हुए हैं। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post