होली से पहले हवाई सफर महंगा, फ्लाइट टिकट के दाम 3 गुना तक बढ़े

 



नई दिल्ली: होली के त्योहार पर ट्रेन और बसों में भारी भीड़ के कारण अगर आप हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। एयरलाइंस कंपनियों ने टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है, जिससे हवाई यात्रा सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना महंगी हो गई है।  

ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली फ्लाइट्स की सबसे ज्यादा मांग 12-13 मार्च के लिए है। अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं, जिससे टिकट की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पटना, गया, वाराणसी और लखनऊ जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट 10,000 रुपये से 51,000 रुपये तक पहुंच गए हैं।  

बसों का किराया भी बढ़ा

ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने पर बड़ी संख्या में लोग बसों का रुख कर रहे हैं। आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बस ऑपरेटरों ने भी किराए में बढ़ोतरी कर दी है। लखनऊ जाने वाली स्लीपर बस का किराया 1200 रुपये तक पहुंच चुका है, जो सामान्य दिनों में कम होता है।  

यात्रियों का कहना है कि त्योहारों पर परिवहन सेवाओं के महंगे होने से सफर करना मुश्किल हो गया है। वहीं, ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि लोग बिना आरक्षण वाले टिकट लेकर भी आरक्षित कोच में चढ़ रहे हैं।

Previous Post Next Post