घर में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की 445 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार



पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के गांव चिलोई (भगानी) में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने रविवार को एक घर में छापेमारी कर 445 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में घर के मालिक कांशी राम (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव चिलोई में स्थित कांशी राम के घर पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान पुलिस को घर से 445 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांशी राम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस चरस की तस्करी करता था या फिर इसे कहीं और से लाकर अपने पास रखे हुए था। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  

Previous Post Next Post