पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला, 104 बंधक रिहा, 30 सैनिकों की मौत



इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। करीब 24 घंटे बाद पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में 16 आतंकवादी मारे गए हैं।  

क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसकर्मी भी शामिल थे। BLA ने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया और 30 सैनिकों की हत्या कर दी।  

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 104 बंधकों को छुड़ा लिया है, जिनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, बाकी बंधकों को रिहा कराने के लिए सैन्य अभियान अब भी जारी है।

Previous Post Next Post