शिमला: पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विमल नेगी 10 तारीख से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। बिलासपुर और शिमला पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। उनकी आखिरी लोकेशन घुमारवीं में ट्रेस की गई थी, जिसके बाद शिमला से विशेष पुलिस टीम भी वहां भेजी गई।
गुरुवार को पुलिस ने घुमारवीं कोर्ट परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट परिसर के आसपास देखा गया था। पुलिस ने घुमारवीं बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरे भी जांचे, लेकिन वे सही से काम नहीं कर रहे थे।
परिजनों ने शिमला पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। बताया जाता है कि विमल नेगी शिमला में अकेले रहते थे और करीब 5-6 महीने पहले ही उनका तबादला हुआ था। परिवार के सदस्य भी शिमला पहुंच चुके हैं। बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि उनकी तलाश जारी है।