गटारू हत्याकांड: पुलिस को बड़ी सफलता, 10वें आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार




जम्मू: जम्मू पुलिस ने गटारू हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी युद्धवीर सिंह पुत्र वीरदेव सिंह निवासी मंडी सांगवाली, सांबा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मलेशिया के कुआलालंपुर से लौटते ही हिरासत में ले लिया गया, जिससे हाई-प्रोफाइल सुमित जंडियाल उर्फ ​​गटारू हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अहम बढ़त मिली है। गिरफ्तारी जम्मू पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर दीपक पठानिया (एसएचओ नोवाबाद और आई/सी एसआईटी) के नेतृत्व में की।  

पुलिस जांच में सामने आया है कि युद्धवीर सिंह ने इस हत्या की साजिश में महत्वपूर्ण वित्तीय भूमिका निभाई थी। उसने हत्या से पहले कई खातों में धन ट्रांसफर किया, जिसका इस्तेमाल अपराध से एक सप्ताह पहले एक ऑल्टो कार खरीदने में किया गया। यही वाहन बाद में सुमित जंडियाल की हत्या में इस्तेमाल हुआ।  

मामले में नोवाबाद थाना में एफआईआर संख्या 14/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 3(5), 49, 111(2)(ए) और शस्त्र अधिनियम की धारा 3/4/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने हत्याकांड की साजिश में शामिल सभी आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है, जिससे बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची है।  

गौरतलब है कि यह हत्याकांड 21 जनवरी, 2025 को हुआ था। विजयपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी सुमित जंडियाल पुत्र ओम प्रकाश की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब, जम्मू पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मामले में न्याय मिलने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

Previous Post Next Post