चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम नशे के खिलाफ जंग के तहत आज 11वें दिन भी राज्यभर में कार्रवाई जारी रही। पंजाब पुलिस ने राज्य के 580 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 110 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 68 नए मामले दर्ज किए।
इस प्रकार, पिछले 11 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1540 तक पहुंच गई है। पुलिस टीमों ने इन तस्करों के कब्जे से 2.8 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 10,904 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 2.88 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है।
यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के 28 जिलों में एक साथ की गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हाल ही में पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए थे कि अगले तीन महीनों के भीतर पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस नतीजे पेश किए जाएं। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।
स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की कार्रवाई के दौरान 107 गजटेड अधिकारियों के नेतृत्व में 1600 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की 220 से अधिक टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी करते हुए 631 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति -एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन ईडीपी लागू की गई है। इस रणनीति के तहत पुलिस ने 1 व्यक्ति को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया, जबकि जागरूकता अभियान के तहत आज राज्यभर में 146 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त, जेलों के भीतर से नशे की आपूर्ति को रोकने के लिए फाजिल्का, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और मोगा जिलों की विभिन्न जेलों में तलाशी अभियान चलाया गया। स्पेशल डीजीपी अरपित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने जेल परिसरों के बैरकों, रसोईघरों और शौचालयों सहित हर कोने की बारीकी से तलाशी ली।
स्पेशल डीजीपी अरपित शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ जंग के तहत जल्द ही और बड़े नतीजे देखने को मिलेंगे और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का सपना जल्द साकार होगा।