देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने होली के मद्देनजर 13 और 14 मार्च को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।
इसके अलावा, होली के त्योहार को देखते हुए राज्य में बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंक संबंधी जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम चालू रहेंगे।
देशभर में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और उत्तराखंड में भी त्योहार को लेकर जबरदस्त तैयारी हो रही है। प्रदेश में 13 मार्च को होलिका दहन होगा, जबकि 14 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी। इसके चलते राज्य में आधिकारिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा, 15 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की संभावना है, हालांकि इस पर अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 16 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा।