कठुआ के राजबाग से 13 दिन से लापता दो बच्चों की तलाश जारी, पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान



कठुआ: कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र से 13 दिनों से लापता दो बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। 27 फरवरी को 15 वर्षीय दीना उर्फ दिनू निवासी हार्डो मुठी और 12 वर्षीय रहमत अली निवासी भांबरवान भेड़-बकरियां चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।  

सोमवार देर शाम डी.आई.जी. शिव कुमार शर्मा ने राजबाग का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बच्चों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जंगलों, डेरों और सुनसान इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया जाए और अन्य जिलों में भी बच्चों का सुराग खोजने के लिए प्रयास किए जाएं।  

बच्चों के लापता होने से परिजनों की हालत खराब है और वे लगातार बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने बच्चों की तस्वीरें सार्वजनिक कर सुराग जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं और जल्द ही कोई ठोस नतीजा सामने आने की उम्मीद है।  

Previous Post Next Post