नगर निगम धर्मशाला ने 1.41 अरब रुपये का बजट पेश किया, शराब और बिजली पर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव



धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 अरब 41 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपये का बजट पेश किया। मंगलवार को नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर नीनू शर्मा ने यह बजट प्रस्तुत किया। निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें शराब और बिजली पर अतिरिक्त सेस लगाने का प्रस्ताव शामिल है।  

नगर निगम ने देसी और अंग्रेजी शराब पर सेस बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के अनुसार, पहले जहां शराब पर 1 रुपये प्रति बोतल सेस लिया जाता था, अब इसे बढ़ाकर देसी शराब पर 3 रुपये और अंग्रेजी शराब पर 5 रुपये प्रति बोतल करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा, बिजली उपभोक्ताओं पर लगने वाले सेस में भी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। पहले 1 पैसा प्रति यूनिट अतिरिक्त सेस लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 10 पैसे प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।  

पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने सोलर पैनल लगाने पर हाउस टैक्स में छूट देने का भी प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति अपने घर में सोलर पैनल लगवाता है, तो उसे हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, व्यावसायिक भवनों पर सोलर पैनल लगाने वालों को 5 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान रखा गया है।  

नगर निगम द्वारा पारित किए गए इन सभी प्रस्तावों को अब मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। यदि सरकार से स्वीकृति मिलती है, तो यह बदलाव आगामी वित्त वर्ष से लागू किए जाएंगे। इससे नगर निगम की आय में बढ़ोतरी होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Previous Post Next Post