अंबाला: मनरेगा घोटाले में सरपंच गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

 


अंबाला: अंबाला के गांव बटरोहन में मनरेगा घोटाले के मामले में पुलिस ने जांच के बाद सरपंच राजिंदर को दोषी पाया और गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीडीपीओ की शिकायत पर हुई जांच में सामने आया कि सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से अपने भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खातों में बिना काम किए ही मनरेगा के तहत 35,724 और 51,803 रुपए डलवाए थे। पुलिस ने इस घोटाले में सरपंच सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Previous Post Next Post