हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 15-16 मार्च को येलो अलर्ट जारी


शिमला: हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 और 16 मार्च के लिए सोलन, शिमला, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 17 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 18 से 20 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है।  

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। शुक्रवार शाम से कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Previous Post Next Post