चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर, नए अस्पताल और 154 एम्बुलेंस तैनात



देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में क्रमशः 17 और 45 बेड के नए अस्पताल खोले जाएंगे। इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।  

यात्रा के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही 154 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी, जिनमें 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शामिल हैं। एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस और टिहरी झील में बोट एम्बुलेंस भी आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेंगी।  

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष 34,000 से अधिक मेडिकल आपातकालीन मामले सामने आए थे, जिनमें 1,011 मरीजों को एम्बुलेंस से और 90 मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया था। इस बार स्वास्थ्य मित्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल को भी अपग्रेड किया जाएगा।  

इसके अतिरिक्त, प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइस के जरिए तीर्थयात्रियों की 28 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों की जांच की जाएगी। उच्च जोखिम वाले श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य घोषणा को भी बढ़ावा दिया जाएगा।  

सरकार ने केंद्र से मिली सहायता के तहत गुप्तकाशी में 50 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए बजट स्वीकृत किया है। यात्रा मार्ग पर होटल, धर्मशालाओं और अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Previous Post Next Post