संगरूर: ग्लूकोज़ लगाने के बाद 15 महिलाओं की हालत बिगड़ी, ज्यादातर खतरे से बाहर


संगरूर : संगरूर के सरकारी अस्पताल के गायनी विभाग में ग्लूकोज़ चढ़ाने के बाद 15 महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ये महिलाएं ज्यादातर वे थीं, जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था और उन्हें सामान्य स्लाइन ग्लूकोज़ दिया गया था। इसके रिएक्शन के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते इमरजेंसी में उन्हें ऑक्सीजन देनी पड़ी।  

इसी तरह के मामले अमृतसर से भी सामने आ रहे हैं, जहां ग्लूकोज़ चढ़ाने के बाद महिलाओं की हालत बिगड़ने की घटनाएं हो रही हैं। इस वजह से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।  

एसएमओ ने दी जानकारी: संगरूर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) डॉ. बलजीत ने बताया कि स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलते ही तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं तेज कर दी गईं। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक महिला को छोड़कर बाकी सभी की हालत खतरे से बाहर है।

Previous Post Next Post