केरल में 18 साल की लड़की ने वजन बढ़ने के डर से छोड़ा खाना, सिर्फ गर्म पानी पीने से हुई मौत



केरल: केरल के थलास्सेरी में एक 18 साल की लड़की की मौत हो गई, जो पिछले 6 महीनों से सिर्फ लिक्विड डाइट पर थी और उसमें भी वह केवल गर्म पानी पी रही थी। लड़की ने वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ दिया था और डॉक्टरों की सलाह मानने से भी इंकार कर दिया था।  

थलास्सेरी कोऑपरेटिव अस्पताल के डॉक्टर नागेश मनोहर प्रभु ने बताया कि लड़की को करीब 12 दिन पहले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उसका वजन मात्र 24 किलोग्राम रह गया था और कमजोरी के कारण वह बिस्तर से उठ भी नहीं सकती थी। डॉक्टरों के अनुसार, लड़की का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और सोडियम तेजी से गिर रहा था। उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उसकी मौत हो गई।  

डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को वजन बढ़ने का अत्यधिक डर था, जिसके कारण उसने ठोस आहार लेना पूरी तरह बंद कर दिया था और केवल गर्म पानी पर ही जीवित रहने की कोशिश कर रही थी। डॉक्टरों और परिवार द्वारा समझाने के बावजूद उसने इलाज कराने से इनकार कर दिया था। आखिरकार कुपोषण और कमजोरी के कारण उसकी जान चली गई।

Previous Post Next Post