यमुनानगर: यमुनानगर जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीमों ने 1843 वाहनों की जांच की, जिसमें 21 वाहनों के चालान कर 3,58,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (HSEB) द्वारा अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9878380112 जारी किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। एसडीएम छछरौली, जगाधरी, रादौर और व्यासपुर की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने यमुना नदी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी सख्त निगरानी बढ़ा दी है।