अमेरिका ने यमन में हौती विद्रोहियों पर किए हवाई हमले, 19 की मौत



वॉशिंगटन/सना: अमेरिका ने यमन में हौती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद किया गया। अमेरिकी सेना द्वारा किए गए इन हमलों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आग और धुआं आसमान में उठता दिख रहा है।  

हौती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजधानी सना में हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हुए हैं। वहीं, उत्तरी प्रांत सादा में 4 बच्चों और 1 महिला समेत 6 लोगों की जान गई।  


राष्ट्रपति ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी  

ट्रंप ने हौती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हमले नहीं रोके, तो अमेरिका यमन पर भीषण हमला करेगा। उन्होंने ईरान को भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की धमकी देने पर अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा।  

अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका के ये हवाई हमले इस हफ्ते भी जारी रह सकते हैं। इस कार्रवाई के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ने की आशंका है।

Previous Post Next Post