कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग 20 मार्च से 30 अप्रैल तक बंद, यात्रियों को होगी परेशानी

  


कानपुर: कानपुर से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक मरम्मत कार्य के लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान 32 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त रहेंगी, जबकि 42 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों तक ही चलेंगी और वहीं से वापस लौटेंगी।  

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन के अनुसार, इस मरम्मत कार्य के चलते रोजाना नौ घंटे ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इससे झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी समेत 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।  

प्रमुख प्रभाव  

- निरस्त ट्रेनें : 51813/14 झांसी-लखनऊ, 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेंगी।  

- विलंबित ट्रेनें : 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू 90 मिनट, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद 150 मिनट, 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 120 मिनट देरी से चलेगी।  

- डायवर्ट रूट : कानपुर सेंट्रल पर डायवर्ट होकर प्रयागराज के रास्ते जाने वाली ट्रेनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।  

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजना बनाने की अपील की है।

Previous Post Next Post