मंडी: हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी मंडी में रंगोत्सव-2025 के तहत होली का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। ऐतिहासिक सेरी मंच पर हजारों युवाओं ने डीजे की धुन पर धमाल मचाया और पूरे शहर में रंगों की बौछार हुई।
मंडी की शोभायात्रा में राज माधव राय की पालकी निकालकर परंपरा निभाई गई। खास बात यह रही कि यहां बिना जान-पहचान के किसी पर रंग नहीं डाला जाता, जिससे महिलाएं भी उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
हालांकि, इंदिरा मार्केट के पास कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटनाएं भी हुईं, लेकिन पुलिस और क्यूआरटी की सतर्कता से मामला शांत करवा दिया गया। सेरी पैवेलियन पर हजारों लोगों की मौजूदगी में मंडी की पारंपरिक होली धूमधाम से संपन्न हुई।