स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में मंडी की बेटियों ने दिखाया दमखम



मंडी: इटली में 7 से 15 मार्च तक आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की तीन विशेष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सहयोग शिक्षण संस्थान की इन महिला खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।  

प्रदेश भर से 15 खिलाड़ियों ने इन गेम्स में भाग लिया, जिसमें मंडी जिले की भारती, राधा और निर्मला ने स्नो बोर्ड और अल्पाइन स्कीइंग में पदक जीते। स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में भारती ने दो गोल्ड मेडल, जबकि अल्पाइन स्कीइंग में राधा ने तीन सिल्वर मेडल और निर्मला ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया।  

मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के नागचला में विशेष बच्चों के लिए संचालित सहयोग शिक्षण संस्थान से इन तीनों खिलाड़ियों ने शिक्षा प्राप्त की है। संस्था की स्पेशल ओलंपिक कोच और प्रभारी गीता पुरोहित ने बताया कि इससे पहले भी सहयोग स्कूल के चार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक गेम्स में चार कांस्य और दो रजत पदक जीत चुके हैं।  

संस्था के संचालक डॉ. एन. के. शर्मा ने इसे मंडी जिले और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सहयोग संस्थान से और खिलाड़ी निकलकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।  ये तीनों विजेता खिलाड़ी 18 मार्च को इटली से लौटेंगे, जहां नागचला में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

Previous Post Next Post