लद्दाख के 20 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भ्रमण पर



लद्दाख: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की "स्टूडेंट एक्सपीरियंस इन रीजनल अंडरस्टैंडिंग" (SERU) पहल के तहत लद्दाख के 20 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा। छात्रों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय, लोकसभा, आईआईटी दिल्ली और जेएनयू सहित प्रमुख संस्थानों का दौरा किया और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात की। 

इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को भारत की प्रशासनिक व्यवस्था, सांस्कृतिक विविधता और उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। लोकसभा में उन्होंने संसदीय कार्यवाही देखी और प्रधानमंत्री संग्रहालय में भारत के राजनीतिक इतिहास को समझा। 

आईआईटी दिल्ली और जेएनयू में शैक्षणिक नवाचार और शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। छात्रों ने इसे अपने लिए एक अनूठा अनुभव बताया, जिससे उनका दृष्टिकोण व्यापक हुआ और उन्हें अन्य राज्यों के युवाओं से जुड़ने का अवसर मिला। एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि SERU पहल केवल शैक्षणिक भ्रमण नहीं, बल्कि संवाद, सहयोग और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है, जिससे युवाओं को राष्ट्र और समाज की व्यापक समझ विकसित करने में मदद मिलती है।

Previous Post Next Post