संगरूर : संगरूर के माता काली देवी मंदिर में एक संस्था द्वारा गंजेपन को दूर करने के लिए एक कैंप लगाया गया, लेकिन यह कैंप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस दौरान करीब 20 से अधिक लोगों ने अपने सिर पर तेल लगवाया, जिससे उनकी आंखों में जलन होने लगी और तेज दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए जाना पड़ा।
अब सामने आया है कि यह कैंप बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के लगाया गया था। एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया ने बताया कि कैंप आयोजकों ने किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ितों का बयान : इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड पहुंचे बृज मोहन, संजय, पिंकी, आलोक, संजीव कुमार, जसवीर सिंह, प्रदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, बिट्टू, राज और राजू ने बताया कि वे गंजेपन का इलाज करवाने के लिए कैंप में पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही उनके सिर पर तेल लगाया गया, उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी और दर्द बढ़ गया, जिससे मजबूर होकर उन्हें अस्पताल आना पड़ा।
जाने क्या है डॉक्टरों की राय?
इमरजेंसी में तैनात डॉ. गीतांशु ने बताया कि अब तक करीब 30 मरीज उनके पास आ चुके हैं, जिन्होंने आंखों में दर्द और संक्रमण की शिकायत की है। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मरीजों की जांच और इलाज शुरू कर दिया है।