नयनादेवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में होला मोहल्ला पर्व की रौनक चरम पर है। गुरुवार को लगभग 22 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, जिससे पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। पंजाब, देश के अन्य राज्यों और विदेशों से लाखों सिख श्रद्धालु इस पर्व पर श्री आनंदपुर साहिब पहुंचते हैं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है।
मां नयनादेवी जी के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूर्व सैनिकों की तैनाती के साथ गृह रक्षा जवान मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। गृह रक्षा सुरक्षा इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए फ्लाईओवर के रास्ते छोटे-छोटे जत्थों में मंदिर भेजा जा रहा है। गुफा टैक्सी स्टैंड से मंदिर तक विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।