सीकर के श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, 25 घायल, 15 की हालत गंभीर


सीकर: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के कंचनपुर गांव में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से हड़कंप मच गया। सोमवार को गांव के 80 वर्षीय माधो सिंह शेखावत के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया, जिससे 25 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

बताया जा रहा है कि जब लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां लेने गए, तभी श्मशान घाट के मुख्य गेट के पास पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हुई और गुस्साई मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। हमले के बाद वहां भगदड़ मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।  

श्मशान घाट की चारों ओर छह फीट ऊंची दीवार होने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ लोगों ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। हालात इतने खराब हो गए कि लोग शव को चिता पर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।  

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 15 लोगों को श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  

करीब डेढ़ घंटे बाद कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हेलमेट पहनकर और कपड़ों से शरीर को ढककर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि श्मशान घाट में लगे मधुमक्खियों के छत्तों को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।  

Previous Post Next Post