जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को ₹2500 करोड़ की वित्तीय देनदारियां हस्तांतरित होंगी: उमर अब्दुल्ला

 


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को ₹2504.46 करोड़ की वित्तीय देनदारियां हस्तांतरित की जाएंगी। उन्होंने विधानसभा में बताया कि यह मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्रालय और लद्दाख प्रशासन के समक्ष उठाया गया है।  

इसके अलावा, उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया के जल्द पूरा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2018-24 के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संशोधन किए गए हैं।  

पर्यटन को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 में अब तक 2.35 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं, जो पिछले वर्ष के 2.11 करोड़ से अधिक है। सरकार श्रीनगर में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास पर ध्यान दे रही है और नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य कर रही है।  

सरकार पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है। 2022-23 में 984 परियोजनाओं में से 549 पूरी हुईं, 2023-24 में 1,191 परियोजनाओं में से 516 पूरी हुईं, और 2024-25 में अब तक 1,914 परियोजनाओं में से 1,057 पूरी की जा चुकी हैं। 

Previous Post Next Post