चंडीगढ़: होली से पहले पंजाब पुलिस ने रविवार को राज्यभर के 262 बस स्टैंडों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया। विशेष पुलिस महानिदेशक (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 400 पुलिस पार्टियों को तैनात किया गया था। पुलिस टीमों ने बस स्टैंडों पर लोगों की तलाशी ली और संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान 3,868 लोगों की जांच की गई और 175 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने अभियान के दौरान दो आपराधिक मामले दर्ज किए और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसके अलावा 208 वाहनों का चालान किया गया और 14 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।