जवाली: जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जवाली-कुठेड़ मार्ग पर घमीरतल पुल के पास एक सेंट्रो कार (HP 54A-4189) से 28 पेटी अवैध देशी संतरा शराब बरामद की। पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजीव धामी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में रणवीर सिंह उर्फ मिंटू निवासी पत्तन जवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शराब और कार को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।