मेरठ: मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में दो साल पहले लापता हुई 5 साल की मासूम मानवी उर्फ किट्टू की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने किट्टू का गला घोंटकर हत्या की और शव को खेत में दफना दिया।
जनवरी 2023 में किट्टू अचानक लापता हो गई थी। घटना की रात वह घर के बाहर आई, तभी सुमित ने उसे गोद में उठाकर ले गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का गर्भपात हो जाने के कारण वह किट्टू की मां से बदला लेना चाहता था। इसी वजह से उसने मासूम की हत्या कर दी।
पुलिस अभी तक बच्ची के शव को बरामद नहीं कर पाई है और लगातार खुदाई जारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है।