हिमाचल में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल



चंबा: हिमाचल प्रदेश के भरमौर-चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैरू पहाड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त परिवार के लोग दवाई के लिए पंजाब जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post