फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। फतेहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो में सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात्रि करीब 1:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो में सवार नरेश (29) पुत्र सतपाल निवासी गांव डांगरा, विक्रम (30) और कृष्ण (35) निवासी गांव अमानी, ईश्वर (30) निवासी जमालपुर, काला (35) गांव अमानी और सुखविंदर (28) निवासी गांव चंदड़ कलां सिरसा से टोहाना जा रहे थे।
लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास फतेहाबाद रोड भूना के सामने स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में नरेश और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चारों को भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते चारों को हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही सुखविंदर की मौत हो गई।
फिलहाल, अन्य तीन घायलों का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।