पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के जमून गांव में शनिवार दोपहर एक दुखद घटना घटी, जहां खेत में काम कर रही 56 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट' के प्रभागीय वन अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि गुड्डी देवी भदूला नामक महिला अपने खेत में काम कर रही थी, तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
घटना के दौरान महिला का पालतू कुत्ता भी उसके साथ था, जिसने बाघ का पीछा किया और लगातार भौंकता रहा, जिससे बाघ शव को खा नहीं सका। महिला के पति राज भदूला को इस घटना का तब पता चला जब वह शाम पांच बजे घर लौटे और अपनी पत्नी को घर पर नहीं पाया। खोजबीन के दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर पति घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी का शव झाड़ियों में पड़ा देखा।
सूचना मिलने पर वन विभाग और ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व' की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वन अधिकारी ने बताया कि महिला के सिर और पीठ पर बाघ के दांतों और नाखूनों के गहरे निशान थे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में आठ से दस वन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है और बाघ पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है और आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है।