उत्तरकाशी: जर्मन नागरिक से ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 30 लाख की ठगी

 


उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में घूमने आए एक जर्मन नागरिक को साइबर ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने उन्हें धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में फंसने का झांसा देकर एक बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करने को कहा।  

उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि डुंडा क्षेत्र के कुंसी गांव स्थित एक आश्रम में ठहरे जर्मन नागरिक डॉ. हरमन हेनरिक ने शिकायत दर्ज कराई है। चार मार्च को एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फोन किया और कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया है। उसने कार्रवाई से बचने के लिए बताए गए बैंक खाते में रकम जमा करने को कहा और भरोसा दिलाया कि पैसे बाद में वापस कर दिए जाएंगे।  

डॉ. हेनरिक ने 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने बताया कि ठगी की बड़ी रकम को देखते हुए उन्हें देहरादून साइबर थाने भेजा गया, जहां इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous Post Next Post