31 मार्च तक जमटा-बिरला सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद



नाहन: जिला प्रशासन ने जमटा-बिरला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के कारण 31 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सड़क का निर्माण एफ.डी.आर. तकनीक से किया जा रहा है, इसलिए इसे नुकसान से बचाने के लिए यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया गया है।  

इस दौरान सभी वाहन पंजाहल-मलगांव, जैथल घाट-ददाहू और जैथल घाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौण मार्ग से गुजरेंगे। साथ ही, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक तय किया गया है।

Previous Post Next Post