जजी कोर्ट के बाहर गोलीकांड का आरोपी बसानी से गिरफ्तार, 32 बोर का तमंचा बरामद



नैनीताल: रविवार रात जजी कोर्ट के बाहर हनी पर गोली चलाने वाला पेशेवर अपराधी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को पुलिस ने बसानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 32 बोर का तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है।  

पुलिस के अनुसार, रविवार रात भोटियापड़ाव निवासी हनी पुत्र रमेश चंद्र प्रजापति अपने दोस्त विशाल सती के साथ जजी कोर्ट स्थित वर्कशॉप लाइन में भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहा था। इसी दौरान वैलेजली लॉज निवासी सुमित बिष्ट उर्फ बाली अपने साथी देवेश आलोक उर्फ सन्नी, रिंकू बिष्ट और मनीष के साथ कार से मौके पर पहुंचा। कार से उतरते ही सुमित ने एक फायर हवा में किया और दूसरा फायर हनी के सिर पर कर दिया। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  

घटना की सूचना मिलते ही एसओजी समेत पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गईं। सोमवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को मुखानी थाना क्षेत्र के बसानी से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।  

एसएसपी ने बताया कि सुमित बिष्ट पेशेवर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट जैसे 16 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी पर गुंडा एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का तमंचा और कार को सीज कर दिया है।  

इस मामले में घायल हनी के मामा ने सुमित बिष्ट उर्फ बाली, देवेश आलोक उर्फ सन्नी, रिंकू बिष्ट और मनीष के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।  

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post