प्रयागराज: प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 28 वर्षीय महिला अपने पति से कहासुनी के बाद गुस्से में 33 हजार केवीए के विद्युत टावर पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महिला को सुरक्षित उतारने के लिए कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। कांस्टेबल राहुल पटेल और राकेश यादव ने कड़ी मेहनत के बाद महिला को सकुशल नीचे उतारा।
घटना स्थल पर एसीपी बारा संतलाल सरोज, नायब तहसीलदार बारा और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से कोई अनहोनी टल गई और महिला को सुरक्षित बचा लिया गया।