प्रयागराज: प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में शुक्रवार रात 35 वर्षीय राधा यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह अपने मायके में रहकर पिता की देखभाल कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
होली मनाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे, लेकिन सुबह राधा का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि जल्द ही हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा किया जाएगा।