अफगानिस्तान में 4 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके, हिंदू कुश क्षेत्र बना केंद्र



अफगानिस्तान: आज सोमवार को भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई, जबकि भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र में जमीन से केवल 10 किलोमीटर नीचे था। जमीन के ऊपरी सतह के करीब भूकंप आने के कारण इसके झटके काफी तेज महसूस किए गए।  

सीस्मोलॉजी विभाग के अनुसार, जमीन की ऊपरी सतह पर आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि इनसे निकलने वाली ऊर्जा इमारतों और अन्य संरचनाओं को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के दौरान अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।  

गौरतलब है कि इससे पहले 8 मार्च को पाकिस्तान में भी 4.2 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन वहां भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी। लगातार हिंदू कुश क्षेत्र में आ रहे भूकंपों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Previous Post Next Post