गुड़गांव का किंगडम ऑफ ड्रीम्स जलकर राख, 4 घंटे में बुझी आग

 


गुड़गांव: गुड़गांव का मशहूर टूरिस्ट प्लेस किंगडम ऑफ ड्रीम्स आज सुबह भीषण आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग को सुबह 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद 10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।  

100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना था किंगडम ऑफ ड्रीम्स  

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जमीन लीज पर लेकर एक एंटरटेनमेंट कंपनी ने करोड़ों रुपये की लागत से किंगडम ऑफ ड्रीम्स की स्थापना की थी। यह गुड़गांव का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन था, जहां लाइव शो और भव्य इवेंट्स होते थे।  

200 करोड़ से ज्यादा का बकाया, पहले भी हुई थी सीलिंग  

सूत्रों के मुताबिक, इस एंटरटेनमेंट कंपनी पर करीब 200 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसे वसूलने के लिए विभाग इसे किसी दूसरी कंपनी को सौंपने या इसके सामान की नीलामी की योजना बना रहा था। लेकिन दो साल में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इससे पहले, किराया न चुकाने के कारण किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील भी किया गया था।  

राख में बदल गया ‘सपनों का शहर’  

आज की इस आग ने गुड़गांव के सपनों के शहर को पूरी तरह राख कर दिया। प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं थी।

Previous Post Next Post