माता वैष्णो देवी मंदिर में दान में जबरदस्त बढ़ोतरी, 5 वर्षों में 171.90 करोड़ तक पहुंचा

 


कटरा: माता वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों के दान में पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। श्राइन बोर्ड के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में दान की राशि 171.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो 2020-21 में मात्र 63.85 करोड़ रुपये थी।  


सोना-चांदी का चढ़ावा भी बढ़ा

मंदिर में चढ़ाए गए सोने की मात्रा 9 किलोग्राम से बढ़कर 27.7 किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी का चढ़ावा 753 किलोग्राम से बढ़कर 3,424 किलोग्राम हो गया है।  


वित्तीय वर्षवार दान का विवरण

- 2020-21: 63.85 करोड़ रुपये  

- 2021-22:166.68 करोड़ रुपये  

- 2022-23:223.12 करोड़ रुपये  

- 2023-24:231.50 करोड़ रुपये  

- 2024-25 (जनवरी तक): 171.90 करोड़ रुपये  

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि माता वैष्णो देवी के प्रति भक्तों की श्रद्धा और भक्ति निरंतर बढ़ रही है।

Previous Post Next Post