उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग, 51 लोगों की मौत

 


मैसेडोनिया: उत्तर मैसेडोनिया के कोकानी शहर में एक नाइट क्लब में संगीत समारोह के दौरान भीषण आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब प्रसिद्ध हिप-हॉप जोड़ी DNK परफॉर्म कर रही थी। आग लगते ही क्लब में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग बाहर नहीं निकल सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग का कारण शो के दौरान इस्तेमाल किए गए आतिशबाजी यंत्र हो सकते हैं।  

राहत और बचाव दल ने पूरी रात अभियान चलाकर आग पर काबू पाया और फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रधानमंत्री हरिस्टिजान मिकोस्की ने इसे देश के लिए बेहद दुखद दिन बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी है।

Previous Post Next Post