कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके



लद्दाख: होली के दिन शुक्रवार तड़के लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने की है। भूकंप के झटके जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए।  

भारतीय समयानुसार, भूकंप तड़के 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किमी थी। भूकंप के बाद जम्मू और श्रीनगर के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके झटके महसूस होने की जानकारी साझा की।  

लद्दाख और लेह देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में स्थित हैं, जो उच्च जोखिम वाले क्षेत्र माने जाते हैं। हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण ये इलाके अक्सर भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील रहते हैं।  

भारत में भूकंपीय क्षेत्रों को वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है— क्षेत्र V, IV, III और II। इनमें क्षेत्र V को सबसे अधिक जोखिम वाला और क्षेत्र II को सबसे कम जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है।  

पिछले महीने 27 फरवरी को असम के मोरीगांव जिले में भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके गुवाहाटी और अन्य इलाकों में महसूस किए गए थे।

Previous Post Next Post