जींद: जींद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर गाड़ी से 560 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान लुम्भाराम निवासी अणखिया, गुड़ामलानी, बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब लाकर हरियाणा के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गतौली नहर पुल के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक लाल रंग की आईसर गाड़ी दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी रोकने के बाद पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें 560 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने जब गाड़ी चालक से शराब के वैध दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी लुम्भाराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध शराब तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।