भारतीय वायुसेना ने 576 फंसे यात्रियों को श्रीनगर और जम्मू से लेह पहुंचाया



लेह: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अपने आई.एल.-76 परिवहन विमान की दो उड़ानें संचालित कर लगभग 576 फंसे हुए यात्रियों को श्रीनगर और जम्मू से लेह पहुंचाया। लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-1डी) जो 3528 मीटर ऊंचे जोजिला दर्रे से होकर गुजरता है, बर्फबारी के कारण वाहनों के लिए बंद है।  

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, वायुसेना की आई.एल.-76 की दो उड़ानों में 455 यात्रियों को श्रीनगर और जम्मू से लेह पहुंचाया गया। इसके अलावा, एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा ने 53 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 18 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया।  

यात्रियों ने इस सुविधा के लिए सी.ई.सी. एल.ए.एच.डी.सी. कारगिल, सांसद लद्दाख, डिप्टी कमिश्नर कारगिल, रक्षा मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय वायुसेना और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया।  

हवाई सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित और समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वायुसेना के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।

Previous Post Next Post