नई दिल्ली: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें बलूच आतंकवादियों ने नोश्की इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में वाहन जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) का इस्तेमाल किया गया, जिससे पुलवामा हमले की यादें ताजा हो गईं।
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 5 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 13 अन्य घायल हुए हैं। वहीं, प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उनके हमले में लगभग 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, हमले में एक बस को आत्मघाती विस्फोटक वाहन से निशाना बनाया गया, जबकि दूसरी बस, जो क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी, उस पर रॉकेट से संचालित ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायलों को नोश्की और एफसी कैंप ले जाया गया है।
हमले के बाद, BLA के 'मजीद ब्रिगेड' ने इसकी जिम्मेदारी ली और दावा किया कि उन्होंने RCD हाईवे पर पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। संगठन के अनुसार, काफिले में आठ बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह तबाह हो गई।
यह हमला बलूचिस्तान में पहले से अस्थिर हालात को और गंभीर बनाने वाला माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और इस हमले को लेकर पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी किया गया है।