बिलासपुर: सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना पर अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार 848 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस रेलवे लाइन की कुल लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें भूमि अधिग्रहण पर 1,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को बजट पेश करते हुए बताया कि इस रेलवे परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस योजना के लिए 392 करोड़ रुपये की राशि मुहैया करवाई है।
केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी
भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार अब तक 52 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार कुल 1,150 करोड़ रुपये की राशि वहन करेगी। सरकार इस परियोजना को शीघ्र पूरा कर प्रदेशवासियों को किफायती और बेहतर रेल सफर की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रही है।
रेलवे विस्तार को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में रेलवे के विस्तार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ गति दी जाएगी ताकि प्रदेश की जनता को किफायती और सुगम यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।