लुधियाना में 9वीं कक्षा के छात्र को 10वीं के तीन छात्रों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल



लुधियाना: ग़ुरु अर्जन देव नगर के रहने वाले 9वीं कक्षा के एक छात्र को उसी के स्कूल के 10वीं कक्षा के तीन छात्रों ने ताजपुर रोड, विश्वकर्मा नगर में बुलाकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

मारपीट के कारण छात्र की छाती में तेज़ दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित छात्र ने बताया कि 10वीं के तीन छात्र उस पर एक नकली इंस्टाग्राम आईडी बनाकर गालियां देने का आरोप लगा रहे थे। इसी बहाने उन्होंने उसे मिलने बुलाया और फिर बुरी तरह पीटा।  

इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं, पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रशासन से भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post