सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के जवाहरा गांव में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनके पड़ोसी पर है, जिससे सुरेंद्र का जमीनी विवाद चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच तनातनी थी। कुछ दिन पहले आरोपी ने सुरेंद्र को जमीन पर न जाने की धमकी दी थी। शुक्रवार रात जब सुरेंद्र खेत में बुवाई करने पहुंचे, तो पड़ोसी ने उन पर तीन गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।