पानीपत कोर्ट में मामा-भांजे पर बदमाशों का हमला, गंडासियों से किया वार

 



पानीपत: पानीपत जिला कोर्ट में तारीख पर आए मामा-भांजे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर गंडासियों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां मामा की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, आरोपी अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।  



घायल भांजे ने बताया कि आरोपी आते ही उसके मामा पर हमला करने लगे। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर भी कई वार कर दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिससे आरोपी वहां से भागने पर मजबूर हो गए और अपनी कार वहीं छोड़कर फरार हो गए।  

जानकारी के अनुसार, गढ़ी सिवाह के रहने वाले पीड़ित का करीब सात महीने पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था। इसी केस के सिलसिले में वे कोर्ट आए थे। घायल ने बताया कि आरोपियों में गौरव और उसके भाई समेत चार लोग शामिल थे, जो पानीपत के सेक्टर 6 के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post