देहरादून: देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में एक महिला दरोगा ने पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला दरोगा का आरोप है कि कांस्टेबल ने उसे धमकाते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात को जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल महिला दरोगा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपों की विस्तृत जांच जारी है।