मुंबई: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI-119 को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को बीच रास्ते से ही मुंबई एयरपोर्ट वापस लौटाना पड़ा। इस उड़ान में कुल 322 यात्री और 19 क्रू मेंबर सवार थे।
एयर इंडिया ने बताया कि उड़ान के वॉशरूम में एक नोट मिला, जिसमें विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को मुंबई वापस मोड़ दिया गया। सुबह 10:25 बजे विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया।
फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी और जांच में जुटी हुई हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और कहा कि 11 मार्च सुबह 5 बजे यात्रियों के लिए नई उड़ान का प्रबंध किया गया है। यात्रियों को होटल में ठहरने, खाने-पीने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि यह धमकी किसने और क्यों दी।